महानगर व्यापार मंडल ने की रसोई गैस सिलेंडर से गैस चोरी पर कार्रवाई की मांग
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने रसोई गैस सिलेंडरों से गैस चोरी किए जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। सुनील सेठी ने कहा कि हरिद्वार में घरेलू एवं कमर्शियल गैस सिलेंडरो से धड़ल्ले से हो रही गैस चोरी की जा रही है। जानकारी के बाद भी जिला पूर्ति विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। हरकी पैड़ी समेत पूरे शहर में घरेलू एवं कर्मिशयल गैस सिलेंडर से गैस चोरी किए जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं। सेठी ने बताया कि रसोई गैस सिलेंडरों से गैस चोरी करने वाला एक विशेष नेटवर्क काम करता है।जो गैस एजेंसियों से कोई सैलरी नहीं लेता। सिर्फ सिलेंडर लेकर उन्हें अन्य स्थानों पर ले जाकर गैस निकालता है। जिसमें 3 भरे सिलेंडर से 1 खाली सिलेंडर तैयार करते है।यात्री बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण दुकानदार हो या होटल धर्मशाला व्यवसाई अपने कागजों के हिसाब से मिलने वाले सिलेंडर से गैस की पूर्ति नहीं कर पाते हैं। नेटवर्क द्वारा ऐसे स्थानों पर कम गैस वाले सिलेंडर महंगे दामों पर सप्लाई किए जाते हैं।दुकानदारों के साथ आम उपभोक्ताओं को भी कम गैस सिलेंडर दिए जा रहे है।जिला पूर्ति विभाग को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है।मांग करने वालो में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,प्रीतकमल सारस्वत ,अनिल कोरी,एसके सैनी,पंकज माटा,सोनू चौधरी,महेश कालोनी भूदेव शर्मा,राकेश सिंह,राजू जोशी,सचिन अग्रवाल,अभिनव कुमार,नंद कुमार,राहुल अरोड़ा आदि व्यापारी भी शामिल रहे।