स्वामी श्याम सुंदर महाराज ने किया पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद का स्वागत
हरिद्वार। श्यामपुर कांगड़ी स्थित श्रीश्याम बैंकुंठ धाम में आयोजित दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का मंगलवार को समापन हो गया।कार्यक्रम के समापन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद भी सम्मिलित हुए। श्री श्याम बैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष स्वामी श्याम सुंदर महाराज ने पगड़ी पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वामी यतिश्वरानंद को सम्मानित किया। स्वामी श्याम सुंदर महाराज ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद राजनीति के माध्यम से जनसेवा करने के साथ लोगों को आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि धर्म सत्ता के बिना राजसत्ता अधूरी है। धर्म और राजनीति के समन्वय से ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वामी श्याम सुंदर महाराज जिस प्रकार धर्म के क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं। वह प्रशंसनीय और सभी के लिए प्रेरणादायी है।