चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने किया पब्लिक हेल्थ मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का स्वागत


हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं एवं लेब टेक्नीशियन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मेडिकल पब्लिक हेल्थ मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों जिला सचिव धीरेंद्र सिंह व संप्रेक्षक मंजू रावत का स्वागत किया। धीरेन्द्र सिंह और मंजू रावत ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए अन्य सभी संगठनों से तालमेल बनाकर कर्मचारियों की पदोन्नति,कुंभ मेला भत्ता,कोविंड प्रोत्साहन भत्ता,जीएच के दिन चिकित्सालयों की छुट्टी आदि लंबित मांगो को लेकर बैठक कर जल्द ही नवनियुक्त कुंभ मेला अधिकारी, जिला अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ज्ञापन दिया जाएगा।चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा,लेब टेक्नीशियन एसोसिएशन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर चौहान ने कहा कि कर्मचारियों को पदोन्नति, कुंभ मेला भत्ता,कोविड प्रोत्साहन भत्ता अब तक नहीं मिल पाया है।लेकिन अधिकारियों को सभी लाभ दे दिए गए।जबकि कोविड के दौरान लेब टेक्नीशियन,नर्सेस,वार्ड बॉय,एक्सरे टेक्नीशियन ,उपनल,पीआरडी के कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना कार्य किया।मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी आज तक कर्मचारियों को कोविड प्रोत्साहन भत्ता नहीं मिल पाया है। इसके लिए सबको मिलकर लड़ाई लड़नी होगी।स्वागत करने वालों में महावीर सिंह चौहान,दिनेश लखेडा,उमेश सैनी,रैना नय्यर,रजनी अग्रवाल,अकलीम अंसारी,मनोज चमोली,वर्णिक चौधरी, अशोक कालरा,राजेन्द्र तेश्वर,राकेश भंवर आदि शामिल रहे।