गंगा की स्वास्थता बनाए रखने के लिए घाटों की साफ सफाई करने के निर्देश-जिलाधिकारी

पर्यावरण दिवस पर एक लाख़ चौरासी हजार पौधो का रोपण के निर्देश


हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गंगा संरक्षण समिति की बैठक की। उन्होंने कस्साबान नाले का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि  मुख्य पशु चिकित्सधिकारी, पुलिस विभाग के सक्षम अधिकारी को निरिक्षण मे अवश्य शामिल करने के निर्देश दिए।उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से किसी भी प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग ना करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने नमामि गंगे के अंतर्गत प्रस्तावित एक लाख़ चौरासी हजार पौधो का रोपण करने हेतु विभागवाऱ पौधों की डिमांड करने के निर्देश दिए। बैठक में घाटों की साफ सफाई करने को निर्देश नगर निगम को दिए, दूधियाबंध चमगादड टापू,दक्षिण काली माता मंदिर के अजिक्रमण के सम्बंध में नगर निगम ने इस माह इन क्षेत्रों में अतिक्रमण चलाया जिसमें सम्बंधित के खिलाफ 43 चालान किए गये। जिलाधिकारी ने अतिक्रमण अभियान आगे चलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एचआरडीए को पुलों पर जाल लगवाने के निर्देश को दिए,उनके द्वारा अगली बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखने को सहमति प्रदान की।हर की पैडी क्षेत्र में चेंजिग रूम की साफ सफाई और मरम्मत करने को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भमगौढ़ा कुंड,श्यामपुर शमशान घाट के क्षतिग्रस्त एवं लाइटों के रख रखाव को सिचाई विभाग को प्रापोजल तैयार कर एफएमसीजी को देने के निर्देश दिए। बीस गंगा ग्रामसभा को चिन्हित कर पौधा रोपण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के निर्देश दिए कि गंगा में किसी प्रकार की गंदगी न हो,इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए।बैठक में गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य शिखर पालीवाल ,मनोज निशांत,जिला वनाधिकारीे वैभव सिंह,सीओअविनाश वर्मा,उपजिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर मीनाक्षी मित्तल,एसडीओ सिंचाई यूपी हरिओम सिंह,नगर आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत,जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य,एफएसओ कपिलदेव आदि उपस्थित थे।