हिंदी पत्रकारिता दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर एवं मीडिया विषय पर संगोष्ठी का आयोजन आज
हरिद्वार। हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में प्रेस क्लब की और से शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर एवं मीडिया विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी,महामंत्री दीपक मिश्रा एवं कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ पत्रकार आदेश त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर ऑपरेशन सिंदूर एवं मीडिया संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत,विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ,जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी एवं मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार चिंतक पद्म भूषण राम बहादुर राय अपने विचारों से पत्रकारों को अवगत कराएंगे।कार्यक्रम में समाजसेवी एवं राजनीतिक दलों प्रतिनिधियों के अलावा सभ्रांत नागरिक हिस्सा लेंगे।अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, महामंत्री दीपक मिश्रा एवं कार्यक्रम संयोजक आदेश त्यागी ने कहा कि पत्रकारिता के मापदंडों का पालन करते हुए निर्भीक होकर अपने मिशन को लक्ष्य तक ले जाना ही सच्ची पत्रकारिता है। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा पत्रकारिता से जुड़ी जानकारी को साझा किया जाएगा। कोषाध्यक्ष कांशीराम सैनी,सांस्कृतिक सचिव आशु शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार रजनीकांत शुक्ला,सुनील दत्त पांड,ेसंजय आर्य,संजय रावल,श्रवण झा,रामचंद्र कन्नौजिया अमित शर्मा,मनोज खन्ना,बाल कृष्ण शास्त्री,राहुल वर्मा,सुनील पाल,संदीप शर्मा,परविंदर सिंह,संदीप रावत,शिवा अग्रवाल कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।