पीएमश्री राजकीय कन्या इंटर कालेज में आयोजित समर कैंप संपन्न,वंशिका बनी मिस समर

हरिद्वार। पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कालेज ज्वालापुर में आयोजित समर कैंप का शनिवार को समापन हो गया। कैंप के पांचवे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम व योगासन सत्र का आयोजन किया गया। योगासन सत्र में छात्राओं ने विभिन्न योग मुद्राओं का प्रदर्शन कर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का संदेश दिया।इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने नृत्य,गीत व सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।रैंप वॉक का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।छात्रा वंशिका मिस समर चुनी गयी।विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम राणा ने कैंप का आयोजन करने वाली सभी अध्यापिकाओं को प्रमाण पत्र व प्रोत्साहन पुरस्कार देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानाचार्य पूनम राणा ने कहा कि समर कैंप के माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्वयं को अभिव्यक्त करने का अवसर मिलता है।जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सार्थक कदम है।