मातृ आंचल की छात्राओं को वितरित किए स्कूल बैग व शैक्षिक सामग्री
हरिद्वार। ईजा फाउंडेशन व स्पर्श गंगा के सहयोग से मातृ आंचल कन्या विद्यापीठ में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री एवं हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के उपाध्यक्ष वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने विद्यालय की 60छात्राओं को स्कूल बैग एवं शैक्षिक सामग्री वितरित की।कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाना है। इस अवसर पर राज्य मंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने कहा कि बेटियां केवल परिवार की नहीं बल्कि पूरे समाज की धुरी हैं।बालिकाओं को शिक्षा और सम्मान दिए जाने से ही राष्ट्र समृद्ध बनेगा। विद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से निश्चित रूप से छात्राओं में आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार होगा। इस अवसर पर रीता चमोली, मंजू, मनु रावत, ममता आदि मौजूद रहे।