सरस्वती विद्या मंदिर में छात्र संसद व कन्या भारती के गठन के लिए चुनाव संपन्न

हरिद्वार। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में छात्र संसद और कन्या भारती का गठन किया गया। छात्र संसद और कन्या भारती के गठन के लिए आयोजित चुनाव प्रक्रिया में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। न्यायाधीश,उपन्यायाधीश ,प्रधानमंत्री,उपप्रधानमंत्री,सेनापति,उपसेनापति आदि का चयन किया।चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का उपयोग किया गया।इस प्रक्रिया में 529छात्राओं ने ओर 105छात्रों ने मतदान किया।विद्यार्थियों ने लोकतांत्रिक मूल्यों को समझते हुए अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के लिए मतदान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंठवाल ने कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों को नेतृत्व,सहयोग और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।हमें गर्व है कि हमारे छात्र-छात्राओं ने इस प्रक्रिया में इतने उत्साह और जिम्मेदारी के साथ भाग लिया।उन्होंने बताया कि चुनाव परिणामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी और विजयी उम्मीदवारों को उनके पदों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। यह आयोजन विद्यालय के शैक्षिक और सांस्कृतिक मूल्यों को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस अवसर पर प्रवीण कुमार,संजय गुप्ता,देवेश पाराशर ,नागेंद्र ,मनीष खाली,नेहा जोशी,सिमरन,सोनिया,अंजलि वर्मा,अमित कुमार,करुणा गुप्ता आदि शामिल रहे।