निक्षय मित्रों ने ली मतदान करने की शपथ


हरिद्वार। एसएमजेएन कालेज में आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा प्रधानमंत्री टी.बी.मुक्त भारत अभियान के तीसरे चरण में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज की अध्यक्षता में मतदाता साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आर.के सिंह,जिला टीबी अधिकारी डा.अनिल कुमार वर्मा,जिला कार्यक्रम समन्वयक अनिल नेगी,टीबी चैम्पियन सोनी,सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाईजर डा.मौहम्मद सलीम,मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी अनिल शर्मा, अवनीश जोशी,सौरभ कुमार,दिनेश पंत,शादाब सिद्दीक़ी,सचिन कुमार आदि की उपस्थिति में उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा परिषद के सदस्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने सशक्त लोकतंत्र के लिए जागरूक मतदाता के रूप में निक्षय मित्रो को मतदान करने की शपथ दिलायी।