लक्सर पुलिस ने किया टप्पेबाज गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार

एक नाबालिक को भी लिया संरक्षण में, 1लाख से अधिक नकदी बरामद


हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस ने टप्पेबाज गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिक को भी संरक्षण में लिया है।आरोपी भीड़भाड़ वाले स्थानों की रेकी कर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे।आरोपियों के कब्जे से 1 लाख से अधिक की नकदी बरामद हुई है। 3 मई को शारदा नगर ज्वालापुर निवासी दीपक कुमार हाल निवासी शिक्षाराज इंटर कालेज सुल्तानपुर ने लकसर पुलिस को तहरीर देकर दुकान के बाहर खडी गाड़ी में रखे बैंग में मौजूद 2 लाख पंचास हजार रुपये व कुछ कागजात चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाले 2आरोपियों सुरेश पुत्र माकसामी व रितिक पुत्र दीपक निवासी बैरागी कैंप को गिरफ्तार करने के साथ 1 नाबालिग को भी संरक्षण ले लिया।आरोपी रितिक के कब्जे से 41,100रूपए व एक पैन कार्ड,आरोपी सुरेश के कब्जे से 30010रूपए, बैंक की पासबुक व चाकू तथा नाबालिक के कब्जे से 30050 रूपए व आधार कार्ड बरामद हुआ। पुलिस टीम में एसआई बीरेंद्र सिंह नेगी, हेडकांस्टेबल मनोज मिनान,मोहन खोलिया, कांस्टेबल अरविन्द चौहान व गंगा सिंह शामिल रहे।