विद्युत विभाग और जल संस्थान पर लगाया लापरवाही का आरोप

हरिद्वार। व्यापारी नेता सुनील सेठी ने आरोप लगाया है कि भीषण गर्मी में विद्युत विभाग और जल संस्थान की लापरवाही के चलते लोगों को बिजली पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है।महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बिजली और जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है।सुनील सेठी ने आरोप लगाया है कि गर्मी का सीजन शुरू होने पर ही विद्युत और जल विभाग को काम याद आते हैं। आवश्यक कार्यो के चलते बार-बार विद्युत कटौती किए जाने से जलापूर्ति भी ठप्प हो जाती है,जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।जिला अधिकारी को दोनों विभागों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश देने चाहिए।सेठी ने कहा कि यदि जल्द व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।एसएन तिवारी,भूदेव शर्मा, सोनू चौधरी,रवि बांगा,अनिल कोरी,राकेश सिंह,पवन पांडे,महेश कालोनी,राजू जोशी,सचिन अग्रवाल आदि ने भी अघोषित विद्युत कटौती किए जाने पर रोष जताया।