मुख्य विकास अधिकारी ने की नीति आयोग की समीक्षा,अधिनस्थों को दिए निर्देश
हरिद्वार।मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में नीति आयोग की समीक्षा बैठक आहूत की गई। जनपद हरिद्वार को फाइनेंशियल इंक्लूजन-स्किल डेवलपमेंट थीम में बेस्ट परफार्मिंग डिस्ट्रिक्ट अंडर एडीपी के आधार पर 03.00करोड़ की धनराशि पुरस्कार के रूप में प्राप्त हुई है।नीति आयोग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में रू0 03.00करोड़ की धनराशि का प्लान ऑफ़ एक्शन नीति आयोग की एंपावरमेंट कमेटी के अनुमोदनार्थ भेजा गया है। जिसमें स्वास्थ्य (हेल्थ-आरएस80.32लाख).पोषण (न्यूट्रिशन-आरएस98.60लाख) के अन्तर्गत सौर्य केन्द्र (65आंगनबाडी केन्द्रों का सौन्दर्यकरण),आजीविका (लाइवली हुड-आरएस18.36 लाख).शिक्षा (एजुकेशन-आरएस56.00लाख) खेल उदय के अन्तर्गत 7स्कूलों में खेल सुविधा विकसित करना व पशुपालन (वेटरिनरी-आरएस46.72लाख) विभाग से सम्बन्धित कुल 5 गतिविधियों/विषयों पर बैठक की गई।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा सभी विषयों/गतिविधियों पर सम्बन्धित विभागों के साथ प्लान ऑफ़ एक्शन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के.गुप्ता,परियोजना प्रबन्धक रीप संजय सक्सेना,मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अनिल कुमार वर्मा,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डी.के चन्द,जिला क्रीडा अधिकारी शबाली गुरूंग,परियोजना अधिकारी उरेडा वाई.एस.बिष्ट आदि साहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।