बच्चों को धर्म और ज्ञान की शिक्षा दिया जाना आवश्यक-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार। सनातन रक्षक परिषद एवं सत्य ऑनलाइन प्रोडक्शन के बैनर के तहत बनने वाला कौन बनेगा ज्ञान सम्राट सीजन 2 के भेल सेक्टर-1 स्थित शिवडेल स्कूल में आयोजित ऑडिशन में स्कूल के कथा 4 से नवीं तक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। अभिनेता मुकेश खन्ना कौन बनेगा ज्ञान सम्राट सीजन 2 को अभिनेता मुकेश खन्ना होस्ट करेंगे।ऑडिशन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने प्रमाण पत्र प्रदान किए। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि कौन बनेगा ज्ञान सम्राट प्रतियोगिता धर्म ज्ञान पर आधारित है। बच्चों को धर्म और ज्ञान की शिक्षा दिया जाना अति आवश्यक है। देश में चल रहे मौजूदा हालात पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे को देश के प्रति जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है,बच्चे देश का भविष्य हैं। बच्चों को धर्म और ज्ञान की शिक्षा नहीं देंगे तो भविष्य में उन्हें जागरूक करना मुश्किल होगा। सनातन रक्षक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री व निर्माता निर्देशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि कौन बनेगा ज्ञान सम्राट के ऑडिशन संपूर्ण भारत में आयोजित किए जाएंगे। इसमें प्रतिभागियों को धर्म और ज्ञान की शिक्षा दी जाएगी। शो का अगला ऑडिशन लक्सर व रूड़की में किया जाएगा। शो के सेमीफाइनल,ग्रैंड फिनाले और मेगा ऑडिशन में अभिनेता मनमोहन तिवारी व मुकेश खन्ना सम्मिलित होंगे। इस दौरान शो के सहनिर्माता आकांक्षा पाठक,प्रवेश सैनी,स्कूल के प्रधानाचार्य पुनीत सहित कई लोग मौजूद रहे।