नये कोतवाली प्रभारी ने संभाला प्रभार,मातहतों को दिए निर्देश
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली के नये इंचार्ज इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने रविवार को कोतवाली का प्रभार संभाल लिया।उन्होंने मातहतों के साथ बैठक कर क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए जरूरी निर्देश दिए। इस मौेके पर उन्होंने कहा क्षेत्र में नशा तस्करी,अवैध पशु कटान व अव्यवस्थित यातायात पर कड़ाई से नियंत्रण के साथ अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी।उल्लेखनीय है कि अमरजीत सिंह अनुभवी निरीक्षकों में से हैं,वे पहले हरिद्वार, ज्वालापुर कोतवाली में तैनात रह चुके हैं। अपराधों को खोलने का उनका औसत बेहतर रहा है। हरिद्वार कोतवाली में तैनात रहते हुए उन्होंने ऋषिकुल में एक 13 साल की बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या के ब्लाइंड केस को चंद घंटों में सुलझाया था।साथ ही हरिद्वार की रामप्रसाद गली से लापता हुए एक चार साल के बच्चे को 27 दिन बाद यूपी से बरामद किया था।