धार्मिक अनुष्ठान से होता है सकारात्मक ऊर्जा का संचार-साध्वी शरण ज्योति
हरिद्वार। देश की खुशहाली और तरक्की के लिए आयोजित जय मां मिशन की अध्यक्ष साध्वी शरण ज्योति मां का 40दिवसीय विशेष अनुष्ठान 26वें दिन मे ंप्रवेश कर गया। साध्वी शरण ज्योति मां ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जिससे समाज में सद्भाव और समरसता का वातावरण बनता है और देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होता है। उन्होंने कहा कि देश और समाज के कल्याण के लिए जय मां मिशन द्वारा निरंतर धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं।हरिद्वार सहित देश भर में स्थित मिशन की सभी शाखाओं में किए जा रहे धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हो रहे हैं। साध्वी जीवन ज्योति मां ने कहा कि जय मां मिशन ने हमेशा ही राष्ट्र की एकता अखंडता को बनाए रखने में योगदान दिया है। इस दौरान साध्वी पूजा ज्योति मां,साध्वी शीतल ज्योति मां,स्वामी रविदेव शास्त्री,पंडित महेश भट्ट,जगदीश चावला,पंडित गणेश,स्वामी दिनेश दास,स्वामी गोपाल,स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि आदि संत जन मौजूद रहे।