धोखाधड़ी के मामले में फरार पांच हजार के ईनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे पांच हजार के ईनामी को गिरफ्तार कर लिया है।वर्ष 2003 से फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी किए गए थे।9जनवरी 2003 को कनखल के मौहल्ला शिवपुरा निवासी कुलदीप सिहं पुत्र बिक्रम सिंह ने थाना पुलिस को तहरीर देकर सानू कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी जैतपुर नई दिल्ली के खिलाफ इनोवा कार दिल्ली ले जाने और वापस नहीं करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था।मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी सानू की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी।लेकिन वह बार-बार अपनी लोकेशन बदलता रहा और पुलिस के हाथ नहीं आया।पुलिस के न्यायालय में चालान पेश करने के बाद भी वह हाजिर नहीं हुआ।इस पर कोर्ट से उसकी गिरफ्तारी के वारंट जारी किए।वारंट जारी होने के बाद लगातार फरार रहने पर एसएसपी ने उस पर पांच हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था।आरोपी की तलाश में लगी पुलिस ने सोमवार को उसे बैरागी कैंप से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस टीम में थाना प्रभारी चन्द्रमोहन सिंह, एसएसआई रमेश कुमार सैनी,कांस्टेबल दीपक कुमार,सतेंद्र रावत व सीआईयू कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।