सीवर लाईन बिछा रही कार्यदायी संस्था पर लापरवाही से कार्य करने का आरोप
हरिद्वार। व्यापारी नेता सुनील सेठी ने एक बार फिर उत्तरी हरिद्वार में सीवर लाईन बिछा रही कार्यदायी संस्था पर लापरवाही से कार्य करने का आरोप लगाया है। महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि सीवर कार्य कर रही संस्था की लापरवाही की वजह से सड़क धंसने से यात्री से भरा एक टेम्पो ट्रैवलर पलटने से बाल-बाल बचा। यात्रीयों से भरे टेम्पो ट्रेवलर में कई बच्चे भी थे। यदि टेंपों ट्रैवलर पलट जाता तो गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। सुनील सेठी ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता कपिल जौनसारी के सूचना देने पर वे मौके पर पहुंचे और धंसी हुई सड़क में फंसे वाहन को क्रेन की मदद से निकलवाया। इस दौरान कई होटल स्वामियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि खुदाई के कारण रात से बिजली भी बंद है और सड़क के भीतर टूटी लाइन में करंट दौड़ रहा था। पानी लाइन भी टूटी हुई थी,जिससे सड़क दोनों तरफ से खोखली हो चुकी है। सेठी ने बताया कि कार्यदायी संस्था की लापरवाही की शिकायत मुख्यमंत्री से की गयी है। सीवर लाईन बिछाने का कार्य में पूरी लापरवाही बरती जा रही है।सड़कों को खोद छोड़ दिया गया है।जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुर्जुग,बच्चे,टूव्हीलर चालक सड़क के गढ्ढो में गिरकर चोटिल हो रहे हैं।सामाजिक कार्यकर्ता कपिल जौनसारी ने बताया कि सीवर लाईन बिछा रही एजेंसी ने उत्तरी हरिद्वार की सड़को को जगह- जगह खोद कर पूरे इलाके बुरा हाल कर रखा है।धूल मिट्टी से लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। आरोप लगाया कि एजेंसी का काम करने का तरीका बेहद लापरवाही भरा है।दिनेश शर्मा,अनिल कोरी,एसएन तिवारी,राहुल शर्मा,देवेंद्र कुमार,हरिओम बंसल, महेश चन्द,राकेश सिंह,पवन पांडे,सोनू चौधरी,हरीश अरोड़ा,सचिन अग्रवाल आदि ने भी रोष जताया।