मनसा देवी टनल से पहले के वीडियो में कातिल के पीछे चलती नजर आ रही है मासूम

 चार साल की मासूम का मौत से पहले का वीडियो आया सामने

हरिद्वार। चार साल की मासूम का मौत से पहले का एक वीडियो सामने आया है।मनसा देवी सुरंग से पहले के वीड़ियों में मासूम रेलवे लाइन पर कातिल के पीछे चलती नजर आ रही है। गौरतलब है कि शुक्रवार को रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से लापता कूड़ा बिनने वाले व्यक्ति की चार साल की मासूम बेटी का शव मनसा देवी रेलवे टनल से बरामद हुआ था। बेटी की खोज में लगे पिता ने ही शव को ढूंढ निकाला था।परिवार के साथ रह रहा सूरज उर्फ गंजू उर्फ दढ़ियल ही मासूम को अपने साथ ले गया था और गला घोटकर उसकी हत्या कर दी थी। शव मिलने के बाद मासूम के साथ दरिंदगी होने का अंदेशा भी जताया जा रहा था।लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई है।आरोपित मूल रूप से कासगंज का रहने वाला बताया जा रहा है और पिछले 10साल से हरिद्वार में रहकर कबाड़ बिनने का काम करता था। मृतक मासूम के परिजन भी कबाड़ बिनने का काम करते हैं।पुलिस टीम कातिल गंजू की तलाश में उत्तर प्रदेश के कासगंज के लिए रवाना हो गई है।बताया जा रहा है कि गंजू का घटना वाले दिन मृतका के पिता से विवाद हुआ था।संभवतःउसी का बदला लेने के चलते उसने मासूम की हत्या कर दी। जांच के दौरान पुलिस को मिले वीडियो में गंजू मनसा देवी टनल के पास मासूम को अपने पीछे ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।गंजू के खौफनाक इरादों से पूरी तरह से अंजान मासूम रेलवे लाइन पर हंसते खेलते उसके पीछे चल रही है।