महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में किया नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन


हरिद्वार। कृष्णानगर कनखल स्थित महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।प्रधानाचार्य आशा शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। आशा शर्मा ने कहा कि कहा कि गर्मी के मौसम में नेत्र जांच अवश्य करानी चाहिए।साथ ही धूप से बचाव,विटामिन ए,तरबूज,खीरा,नारियल पानी के सेवन से आंखों में जलन आदि से निजात मिलती है। परीक्षक स्वीकृति व डा. छवि क़ी टीम ने 170 छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के नेत्रों की जांच कर परामर्श दिया। डा.स्वीकृति ने कहा कि अभिभावक बच्चों के साथ स्वयं के नेत्रों की समय समय पर जांच कराएं। पर्याप्त नींद लें और आवश्यकतानुसार ही मोबाइल, कंप्यूटर आदि का उपयोग करें। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासक अमित शर्मा ने टीम के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंटकर आभार जताया। विद्यालय प्रबंधक शक्ति वर्धन शास्त्री ने कहा प्रबंधन प्रत्येक विद्यार्थी के स्वस्थ तन,स्वस्थ मन के संकल्प के साथ कार्य करता है।इसी क्रम में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विनीत बांगा,गंगा प्रसाद कोठारी,गोविन्द मिश्रा, लक्ष्मण सिँह नागर, शिक्षिका शालिनी जेटली, प्रीति,ऋतु भागी,डिंपल कश्यप,रितेश त्रिपाठी, रूचि पाण्डेय,शोभा,श्रीगंगा सभा विकास के समाज कल्याण मंत्री विकास प्रधान आदि मौजूद रहे।