संगठित रहकर ही देश के संकट का सामना कर सकते है- महंत कमलनयन दास

त्याग, तपस्या और सेवा की प्रतिमूर्ति थे साकेतवासी श्रीमहंत नृसिंहदास-श्रीमहंत विष्णुदास

साकेतवासी श्रीमहंत नृसिंह दास महाराज ढोरियांवाले जी की बीसवी पूण्यतिथि पर संतो ने दी श्रद्वांजलि


हरिद्वार। छोटी छावनी अयोध्या के परमाध्यक्ष परम पूज्य श्री महंत कमलनयन दास जी महाराज ने कहा है कि इस समय देश संकट के दौर से गुजर रहा है। उन्होने कहा कि वोटों की खातिर जाति-पाति में बॉटने वालों से सावधान रहे। कहा कि जनसंख्या की विषमता देश के लिए काफी खतरनाक है। वोटो की खातिर जाति जाति की बात रहे है। उन्होनें कहा कि संगठित रहकर ही देश के समझ उत्पन्न संकट का सामना कर सकते है। श्रीगुरु सेवक निवास उछाली आश्रम में सद्गुरूदेव साकेतवासी श्रीमहंत परम श्रद्धेय नृसिंह दास महाराज ढोरियावाले जी की बीसवी पूण्यतिथि पर आयोजित श्रद्वांजलि समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमहंत कमलनयन दास ने कहा कि शिष्य अगर योग्य होता है तो गुरू के दिखाये गये मार्गाे,सेवाभावों का आगे बढाने का कार्य करता है,जो श्री महंत बिष्णुदास जी महाराज कर रहे है। सुदामा कुटी वृंदावन के परमाध्यक्ष नाभाद्वाराचार्य श्री सुतीक्ष्ण देवाचार्य महाराज ने साकेतवासी श्रीमहंत नृसिंह दास जी को श्रद्वांजलि देते हुए कहा कि महापुरूषों का जीवन दर्शन स्वयं के लिए जनकल्याण के लिए होता है। मठों,मन्दिरों में सेवा की प्रधानता है,जो श्री महंत बिष्णुदास जी महाराज कर रहे है।महामण्डलेश्वर स्वामी विवेकानंद परमाध्यक्ष भगवतधाम ने कहा कि साकेतवासी श्रीमहंत नृसिंह दास जी दिव्य अलोकिक तपस्या के धनी थे,जिनके पदचिन्हों पर श्रीमहंत बिष्णुदास महाराज बखूबी चल रहे है।श्रद्वांजलि सभा को श्रीमद्जगदगुरू विष्णुस्वामी श्री विजय भैया जी महाराज बल्लवगढ वृंदावन,श्रीमहंत बालेश्वर दास जयपुर, श्रीमहंत रामदास जी महाराज,पंजाब,श्रीमहंत रामदास टाटम्बरी,श्रीमहंत धू्रवदास जी महाराज ,मध्यप्रदेश,श्रीमहंत रामलखन दास जी महाराज कोटा राजस्थान,श्रीमंहंत मंगलदास जी महाराज ,जयपुर श्रीमहंत सुदर्शन दास जी महाराज, जयपुर वृृंदावन,श्रीमहंत रामदास जी,श्रीमहंत सरजूदास जी महाराज बीकानेर,श्री ब्रहमचारी जी महाराज चित्रकूट,श्रीमहंत रामकुमार महाराज, श्रीमहंत राम मनोहर गुजरात,महामण्डलेश्वर देवकी नन्दन दास जी महाराज गुजरात, श्रीमहंत घनश्यामदास जी महाराज पीपला,महंत द्वारका दास जी महाप्रभु,स्वामी रामानन्द संत आश्रम मध्यप्रदेश,श्रीमहंत दीनबंधु दास जी महाराज, दिल्ली,श्रीमहंत नवल किशोर दास जी महाराज दिल्ली,श्रीमहंत श्यामदास जी महाराज वृदावन,श्रीमहंत खुशहाल दास जी महाराज रोहतक,महंत शान्तनन्द जी महाराज जालंधर पंजाब,म.म.स्वामी श्री हरिचेतना नंद जी महाराज,श्रीमहंत स्वामी जगन्नाथ दास जी महाराज वृदावन,श्रीमहंत बाबा हठयोगी जी महाराज,महंत दुर्गादास जी महाराज,महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी जी महाराज,म.म.चिदविलासानंद जी महाराज,म.म.प्रेमानंद जी महाराज,श्रीनिर्मल अखाडा के जसविंदर शास्त्री जी महाराज,महंत जगदीश शास्त्री ,भारत माता के आई डी स्वामी,म.म.ज्ञानानंद जी महाराज,महंत मोहन सिंह,महामण्डलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद जी महाराज,महंत रविदेव शास्त्री महंत प्रेमदास,महंत राघवेंद्र दास,महंत प्रमोद दास,महंत प्रह्लाद दास,महंत जयराम दास,महंत सूरज दास,स्वामी शिवानंद,स्वामी दिनेश दास,स्वामी ज्योर्तिमयानंद सहित पंचपुरी के कई वरिष्ठ महामण्डलेश्वरों एवं श्रीमहंतो,महंतो ने साकेतवासी श्रीमहंत नृसिंह दास जी महाराज को अपनी श्रद्वाजंलि देने के साथ उछाली आश्रम परमाध्यक्ष श्रीमहंत बिष्णु दास महाराज को शुभकामनाएं दी।श्रद्वांजलि सभा में आये सभी संतों,महामण्डलेश्वर महापुरूषों का आभार जताते हुए उछाली आश्रम परमाध्यक्ष श्रीमहंत विष्णु दास ने कहा कि सद्गुरूदेव महाराज के दिखाये मार्ग पर चलते हुए सेवा कार्याे को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे है।श्रद्वांजलि समारोह की अध्यक्षता श्रीमहंत कमलनयनदास महाराज ने व संचालन म.म.स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने की। इस दौरान वरिष्ठ विद्वान डॉ.बिष्णुदत्त राकेश,समाजसेवी जगदीशलाल पाहवा,भाजपा नेता विकास तिवारी,स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों से आये श्रद्वालु भक्त मौजूद रहे। कथा के यजमान नीलम, अनिल मलिक,गीतिका,अंकुर मलिक,अंकिता,सिद्धार्थ चतुर्वेदी,अबीर,आर्यन,अयान,अर्थव और आधिव ने सभी संत महंतों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संत महंत व श्रद्धालु उपस्थित रहे।