चोरी की स्कूटी समेत दो गिरफ्तार


हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की स्कूटी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी देहरादून के रहने वाले हैं।रविवार को कनखल निवासी उमेशचंद्र जोशी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अपर रोड़ स्थित भारामल का घेर राणा भवन के निकट खड़ी स्कूटी चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।मुकद्मा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर माईकल पुत्र डैनी व कुलदीप सिंह पुत्र टीकम सिंह निवासी देहरादून को चोरी की गयी स्कूटी समेत गिरफ्तार कर लिया।पुलिस टीम में एसआई प्रदीप कुमार,कांस्टेबल निर्मल,सुनील,हरीश रतूड़ी, सुमित शामिल रहे।