नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार


हरिद्वार। नाबालिग के साथ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के मामले में फरार आरेापी को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।नवम्बर 2024 में कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था।मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।जिसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया था। जबकि एक आरोपी आलम उर्फ जुबेर पुत्र शान इलाही निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी फरार चल रहा था।जिसे वांछित और ईनामी आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस टीम में एसआई सोनल रावत, कांस्टेबल रोहित कुमार व मनोज डोभाल शामिल रहे।