कच्ची शराब समेत दो गिरफ्तार

हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने दो आरोपियों को कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए थाना पुलिस टीम ने सुभाषगढ़ तिराहे से विनोद कुमार पुत्र बलवंत सिंह निवासी रायपुर दरेड़ा को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दबोच लिया।जबकि ग्राम भोवापुर में छापामारी के दौरान पकड़े गए आरोपी रामकुमार पुत्र राजपाल के कब्जे से 15लीटर कच्ची शराब व भट्टी आदि शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।पुलिस टीम में एसआई सुधांशु कौशिक,एसआई अजय कुमार, कांस्टेबल राकेश नेगी व जयपाल चौहान शामिल रहे।