वैष्णवी शर्मा ने 92प्रतिशत अंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया
हरिद्वार। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए वैष्णवी शर्मा ने 92प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल और परिवार का नाम रौशन किया है। डीएवी स्कूल की छात्रा वैष्णवी शर्मा ने कड़ी मेहनत करते हुए यह मुकाम हासिल किया है। आगे चलकर समाज और देश की सेवा करना चाहती है वैष्णवी। वैष्णवी के 92प्रतिशत अंक हासिल करने पर परिजनों के अलावा स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी खुशी जाहिर करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।