अमृषा वर्मा ने हासिल किए 90 प्रतिशत मार्क्स
हरिद्वार। सीबीएससी द्वारा मंगलवार को घोषित 12वीं के परीक्षाफल में अमृषा वर्मा 90 प्रतिशत अंक हासिल कर मॉ-बाप के साथ साथ अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। अमृषा ने पेंटिंग में 100 में से 100 नंबर प्राप्त की है। अमृषा आगे चलकर न्यायिक सेवा में जाना चाहती है। अमृषा के 90प्रतिशत अंक आने पर परिवारजनों के साथ साथ कई अधिवक्ताओं,पत्रकारों व समाजसेवियों ने खुशी जताते हुए भविष्य के लिए अमृषा को शुभकामनाएं दी है।डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में पढने वाली अमृषा सीनियर अधिवक्ता जिला एवं सत्र न्यायालय हरिद्वार दिनेश वर्मा एवं माता अधिवक्ता सारिका वर्मा की पुत्री है। 90 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली अमृषा आगे चलकर न्यायपालिका के क्षेत्र में जाकर जज बनना चाहती हैं और समाज के लोगों को न्याय दिलाना चाहती है। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार में अध्ययन से पूर्व देहरादून के दून स्कूल में बोर्डिंग में अध्यनरत रही। पेंटिंग में 100 में से 100 नंबर प्राप्त की है।