देशी और अंग्रेजी शराब समेत 4 गिरफ्तार


हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने शराब तस्करी कर रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी व देशी शराब और अंग्रेजी शराब के 250पव्वे बरामद हुए हैं।चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किए आरोपियों दीपक पुत्र दुर्गादास निवासी सीतापुर ज्वालापुर के कब्जे से देशी शराब के 44टैट्रा पैक व अंग्रेजी शराब के 12 पव्वे,नीरज कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम गैरोली थाना कर्णप्रयाग जिला चमोली हाल निवासी झंडा चौक जमालपुर के कब्जे से अंग्रेजी शराब के 52पव्वे,सौरभ केश्वर पुत्र योगेश योगेशेश्वर निवासी क्वार्टर सेक्टर-4 भेल के कब्जे से देशी शराब के 52ट्रैट्रा पैक तथा सेठपाल पुत्र कुमारपाल निवासी ग्राम अकोढा मुकर्मतपुर थाना लक्सर के कब्जे से देशी शराब के 90 टैट्रा पैक बरामद हुए हैं।