हरकी पैड़ी से 351 लीटर गंगाजल लेकर सहारनपुर रवाना हुए मनोज शिव
हरिद्वार। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर सहारनपुर रवाना हुए युवक का पार्षद विवेक भूषण विक्की के संयोजन में स्थानीय लोगों ने रानीपुर मोड़ पर स्वागत किया। कंावड़ में 351 लीटर गंगाजल भरकर हरिद्वार से रवाना हुए सहारनपुर निवासी युवक मनोज शिव ने बताया कि हरकी पैड़ी से ले जाए गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक कर पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों और इसके जवाब में पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के लिए किए गए ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। गंगाजल की भारी भरकम दो कैन लेकर चल रहे मनोज शिव को चलने में काफी कठिनाई पेश आ रही है। इसलिए एक सप्ताह में वह महज 3 किलोमीटर की यात्रा कर सका है। पार्षद विवेक भूषण विक्की ने मनोज शिव के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि मनोज शिव से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।