श्री अखंड परशुराम अखाड़े द्वारा शोभायात्रा का आयोजन 11 मई को
हरिद्वार। भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस के अवसर पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े की और से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।शोभायात्रा की तैयारियों में जुटे श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी मायादेवी मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। जानकारी देते हुए श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि 11 मई को शाम 5 बजे ज्वालापुर स्थित लाल मंदिर शिक्षा भारती वाली गली से भव्य भगवान परशुराम शोभायात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। बैण्ड बाजों व सुंदर झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रा में संत महापुरूष, गणमान्य लोग व श्रद्धालुजन शामिल होंगे।उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा में शामिल होने की अपील भी की।मुख्य पुजारी भास्कर पुरी महाराज ने कहा कि अधर्मियों के विनाश के लिए फरसा धारण करने वाले भगवान परशुराम चिरंजीवी हैं। स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने भी श्रद्धालुजनों को परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। अखाड़ के राष्ट्रीय प्रवक्ता भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि शोभायात्रा में शामिल होकर पुण्य के भागी बनें। इस अवसर पर महामंत्री महेश पूरी महाराज, ब्रजमोहन शर्मा, मनोज ठाकुर, कुलदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।