पायलट बाबा आश्रम में जारी विवाद नहीं ले रहा थमने का नाम
हरिद्वार। पायलट बाबा आश्रम में विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। आश्रम में रह रहे संत करन गिरी और शंभू गिरी ने एक बार फिर जानलेवा हमले की आशंका जताते हुए आश्रम प्रबंधन से जुड़े कथित मैनेजर और उनके साथियों पर गंभीर आरोप लगाए। दोनों संतों का कहना है कि आश्रम में गृहस्थ होकर भी कब्जा जमाए बैठे मैनेजर ने बाउंसर रखे हुए हैं और आश्रम में आने वाले संतों को धमकाते रहते हैं। जिससे संत यहां ना आ सकें। बुधवार को भी आश्रम पहुंचे संत करन गिरी के शिष्यों से जमकर बदतमीजी की गई। संतों ने कनखल पुलिस पर भी आरोप लगाया कि पूर्व में उनके द्वारा दी गई लिखित शिकायत पर हमला करने का आरोप लगाया गया था,वे आश्रम में खुलेआम घूम रहे हैं और कोई कार्रवाई नहीं हो रही।