मुस्लिम सेवा संगठन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की,राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन


विकासनगर। मुस्लिम सेवा संगठन,विकासनगर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 28 से अधिक निर्दाेष लोगों की हत्या की कड़ी निंदा की।संगठन ने शुक्रवार को उप जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और आतंकवाद विरोधी ठोस नीति बनाने की मांग की।हाजी मुंतज़िर ने कहा, ष्उत्तराखंड के मुसलमान इस बर्बर हमले का पुरजोर विरोध करते हैं।भारत का मुस्लिम समाज आतंकवाद के खिलाफ है और सरकार से सख्त कदम उठाने का अनुरोध करता है।संगठन के सदस्य आजम खान ने चिंता जताई कि इस हमले का हवाला देकर देश के अन्य हिस्सों में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है।उन्होंने इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान तहसील प्रशासन परिसर आतंकवाद मुर्दाबाद और मोदी जी,हम तुम्हारे साथ हैं जैसे नारों से गूंज उठा।इस अवसर पर हाजी मुंतज़िर,आजम खान,वली मोहम्मद,शाहनवाज हुसैन,राजा मलिक,मुदस्सिर,वसीम राणा,आसिफ मिर्जा,मेहताब अहमद, जुनैद, अफजाल आदि उपस्थित रहे।