मुस्लिम समाज ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग
हरिद्वार। शहर के मुस्लिम समाज ने सभा का आयोजन कर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार की कड़े शब्दों में निन्दा की और दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पूर्व पार्षद इसरार सलमानी के कार्यालय पर आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए पूर्व राज्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव फुरकान अली एडवोकेट ने कहा कि केंद्र सरकार पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शामिल आतंकवादियों को ढूंढ कर उन्हें फांसी की सजा दे। उन्होंने कहा कि लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे पाकिस्तान को भी सबक सिखाए जाने की जरूरत है। पाकिस्तान पहले भी भारत में कई बार आतंकवादी हमले कर चुका है। इसलिए उसे कड़ा सबक सिखाया जाए। फुरकान अली एडवोकेट ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम निवासी सैय्यद आदिल हुसैन शाह अपनी जान की परवाह न करते हुए पर्यटकों को बचाने के प्रयास में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए। वहां के स्थानीय व्यक्तियों ने भी अपने घोड़े खच्चरों पर लादकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा हिंदू-मुस्लिम एकता का परिचय दिया तथा पाकिस्तान के नापाक मंसूबो पर पानी फेर दिया और धर्म के नाम पर बांटने वालों को आइना दिखाया। पूर्व पार्षद इसरार सलमानी तथा पूर्व सभासद इरफान अंसारी ने संयुक्त रूप से कहा कि पाकिस्तान में इतनी हिम्मत नहीं कि वह हमारी सेना का मुकाबला कर सके। इसलिए चोरी छिपे आतंकवादी भेजकर भारत में हमले कराता है।भारत की सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम है।पूर्व पार्षद सुहेल अख्तर,भारतीय किसान मजदूर उत्थान के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष अरबाज अली एडवोकेट तथा पूर्व पार्षद रियाज अंसारी,पूर्व पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा बेगुनाह लोगों की हत्या उनकी कायरता का प्रतीक है। हम इस नरसंहार की घोर निंदा करते हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करते हैं।पार्षद एहसान अंसारी एवं छम्मा ठेकेदार ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने वाला नहीं है।अब भारत सरकार को चाहिए कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए।श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व राज्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव फुरकान अली एडवोकेट,रियाज अली एडवोकेट,भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष अरबाज अली एडवोकेट,पार्षद एहसान अंसारी,पूर्व पार्षद इसरार सलमानी, सोहेल अख्तर, हाजी इरफान अंसारी,रियाज अंसारी,शहाबुद्दीन अंसारी, शमीम उर्फ छम्मा ठेकेदार,रियाज उर्फ मन्नू अंसारी मोहम्मद वसी लाला,अदनान अहमद,जावेद सलमानी,आसिफ हुसैन आदि शामिल रहे।