डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करे अधिकारी-डीएम
हरिद्वार।विश्व मलेरिया दिवस पर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में डेंगू/ मलेरिया की रोकधाम एवं नियंत्रण के लिए अंतर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि डेंगू एव मलेरिया के रोकथाम के लिए सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। डेंगू के रोकथाम के लिए सभी विभाग स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करे,इसके लिया उन्होंने सभी से स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि डेंगू की रोकथाम के लिए जो भी टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया है वह समितियां अपने अपने क्षेत्रों में बेहतर ढंग से कार्य करे तथा डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम के लिया आवश्यक दिशा निर्देशों का व्यापक ढंग से प्रचारित प्रसारित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए है कि डेंगू की रोकथाम के लिए जो भी चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित की गए है वह उन्हें समय से उपलब्ध हो किसी भी व्यक्ति की जांच में किसी प्रकार का विलंब न हो,डेंगू मलेरिया के लक्षण पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति का तत्काल उपचार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने डेंगू की रोकथाम के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों एवं छात्र छात्राओं के माध्यम से सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा के अवसर पर डेंगू के रोकथाम के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि छात्र छात्राएं यह जानकारी अपने अभिभावकों ओर अपने आस पास के लोगों को साझा कर ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने जल संस्थान एवं जल निगम को भी निर्देशित किया है कि जो भी पानी की पाइप लाइने लीकेज है उन्हें तत्काल दुरस्त करे ताकि कही भी पानी इकठ्ठा ना हो पाए इसके साथ ही पानी की टंकियों की साफ सफाई करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका,नगर पंचायत ओर नगर निगम,जिला पंचायत के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वह भी अपने अपने क्षेत्रो के नालियों एवं नालों का साफ सफाई की व्यवस्था बरसात से पूर्व अनिवार्य रूप से की ले। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर.के सिंह ने राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण के लिए की गए तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया कि डिस्ट्रिक्ट रैपिड टास्क फोर्स,ब्लॉक स्तर पर नगरीय रैपिड टास्क फोर्स तथा क्षेत्रीय रैपिड टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि जनपद के विभिन्न सरकारी चिकित्सालयों में डेंगू के रोकथाम के 100बेड आरक्षित किए गए है तथा जनपद में 08ब्लड बैंक है जिसमें एफरैसस मशीनें उपलब्ध है,साथ ही उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से डेंगू की रोकथाम के लिया व्यापक प्रचार प्रसार एव संयोग करने की उपेक्षा की है।बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी,आईएमए प्रेसिडेंट डॉ विकास दीक्षित,आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत,मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी,बाल विकास अधिकारी सुलेखा सहगल,मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.गंभीर तालियान,समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह,एसीएमओ डॉ.अनिल वर्मा, महाप्रबंधक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी,ईई पीडब्लूडी दीपक कुमार एवं नगर निगम,नगर पालिका,नगर पंचायत के अधिकारी मौजूद रहे।