राष्ट्रीय बजरंग दल ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा
सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
हरिद्वार। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रीय बंजरग दल ने नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया और नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन प्रेषित किया।राष्ट्रीय बंजरग दल के नेताओं ने कायराना आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर निहत्थे हिन्दुओं की हत्या मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। बंग्लादेश हो या फिर कश्मीर में कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोगों द्वारा हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है,इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष विशाल राणा व योगेश कुमार ने प्रघानमंत्री से पहलगाम में मारे लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने तथा आंतकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।