श्रीगुरू नानकदेव धर्म प्रचार समिति ने की आतंकी हमले में मारे लोगों की आत्मशांति के लिए अरदास


हरिद्वार। श्रीगुरु नानक देव धर्म प्रचार समिति ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मशांति के लिए निर्मल विरक्त कुटिया स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारे में अरदास की। इस अवसर पर अध्यक्ष सूबा सिंह ढिल्लो ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला सरकार की बहुत बड़ी चूक है,इसमें जो भी अधिकारी दोषी हैं,उन पर कार्यवाही होनी चाहिए। जिस पर्यटक स्थल पर रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं वहां सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए थी। सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई। आतंकवाद को जड़ से खत्म करना होगा। संरक्षक बाबा पंडत ने कहा कि सरकार को अब कोई ठोस कदम उठाना होगा। आतंकवादियों और जो देश इन्हें समर्थन कर रहा है उसके खिलाफ भी कार्यवाही हो।जनता में दहशत बढ़ाकर कश्मीर को आर्थिक दृष्टि से भी कमजोर करने की साजिश है।जिसने भी यह जघन्य अपराध किया उन्हें ढूंढकर खत्म किया जाए।इस अवसर पर ग्रंथी सोहन सिंह,लाहौरी सिंह,अनूप सिंह सिद्धू, उज्जल सिंह,सतपाल सिंह,बलविंदर सिंह,मंजीत सिंह,नवनीश शर्मा,अमरिंदर सिंह,अमरजीत सिंह, सरबजोत सिंह,अविजित सिंह,मलकीत सिंह,तलविंदर सिंह,मंजीत सिंह,शेर सिंह आदि मौजूद रहे।