श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि

आतंकियों को मौत की सजा दे केंद्र सरकार-पंडित अधीर कौशिक


हरिद्वार। श्रीअखंड परशुराम अखाडे के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में अखाड़े के कार्यकर्ताओं ने अग्रसेन घाट पर मां गंगा में पुष्पांजलि अर्पित कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए लिए प्रार्थना की।पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला अमानवीय है,जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।सभी आतंकियों को मौत की सजा दी जाए।उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए।आतंकवाद के जनक पाकिस्तान को भी कड़ा सबक सिखाया जाए।इस अवसर पर पंडित पवन कृष्ण शास्त्री,कुलदीप शर्मा,मनोज ठाकुर,बृजमोहन शर्मा,सोनू,रवि कश्यप,विष्णु, चमन गिरी,विकास कुमार,दीपक,काका,अर्जुन,सुमित,राजू,अमित,सुधीर कुमार आदि शामिल रहे।