गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन ने दी पहलगाम में शहीद पर्यटकों को श्रद्वांजलि
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी कार्यालय में यूनियन कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज की अध्यक्षता में आहुत की गयी। बैठक में विगत दिवस जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हमले की घोर निन्दा करते हुए भारत सरकार से हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त-से-सख्त कार्यवाही करने की मांग करते हुए हमले में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की। यूनियन के महामंत्री नरेंद्र मलिक ने कहा कि भारत सरकार को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल आतंकियों के खिलाफ शीध्रतिशीध्र कठोर कदम उठाते हुए इसका जवाब देना चाहिए।उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म व मानवता का पहलू नहीं होता है।उन्हें उन्हीं की भाषा में सरकार को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घटना के विरोध में कल (शुक्रवार) को विश्वविद्यालय प्रांगण से श्रद्धानन्द चौक तक श्रद्धांजलि रैली का आयोजन किया जाएगा,जिसमें विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक,शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र शामिल होकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। बैठक में दीपक वर्मा,प्रकाश चन्द्र तिवारी, हेमन्त सिंह नेगी,कुलभूषण शर्मा,अरुण पाल,उमाशंकर,मोहन सिंह,डा.सचिन पाठक,देवेश उनियाल,मनोज कुमार,नितिन चौहान,डा.विक्रम चौधरी छात्र नेता आशु मलिक,गौरव एवं प्रशांत ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।