पार्षदों ने किया दूधियाबंद सड़क पर टाइल्स लगाने के कार्य का शुभारंभ
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में भूपतवाला से दूधिया बंद को जोड़ने वाली सड़क पर इंटरलॉक टाइल लगवाने के कार्य का पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर निगम पार्षद पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि नगर विधायक मदन कौशिक एवं मेयर किरण जैसल के नेतृत्व में क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया जा रहा है। पिछले कई महीनों से क्षतिग्रस्त दूधियाबंद की सड़क पर टाइल्स लगाकर क्षेत्र की जनता को सुविधा देने का काम किया जा रहा है। पार्षद आकाश भाटी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र का चहुमुखी विकास करना उनकी जिम्मेदारी है।स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करने दिया जाएगा। पिछले कई महीनों से टूटी पड़ी दूधियाबंद रोड पर टाइल्स लगने से क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर श्रीराम लीला कमेटी भूपतवाला के अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता,शिव शक्ति व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन शर्मा,मान्धाता गिरी,स्वामी भीमसेन महाराज,डा.हर्षवर्धन जैन,डा.निश्चित अग्रवाल, प्रमोद पाल,संदीप प्रजापति,गौरव खन्ना,अश्विनी बिश्नोई,सोनू सैनी, राकेश सिंह, नंदकिशोर बंसल,आदर्श पांडे,रामेश्वर शर्मा,चेतन खुराना,विष्णु उपाध्याय,तरुण सैनी, दिव्यांशु,सोनू,रिंकू डोगरा,प्रदीप शर्मा,विकी प्रजापति,रितेश त्यागी,रविपाल,राम सिंह,बबलू,विशाल निषाद,राहुल कुमार,मंगतराम निषाद,आकाश तोमर,भारत यादव,सत्यम प्रजापति,रवि निषाद, विक्की राजपूत,कृष्ण सैनी अमरपाल प्रजापति, विजयपाल आदि उपस्थित रहे।