पायलट बाबा आश्रम के प्रबंधक ने की साध्वी के वेश में रह रही महिलाओं को आश्रम से निकालने की मांग

हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित योगमाता फाउंडेशन पायलट बाबा आश्रम के प्रबंधक दुष्यंत कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कुछ लोगों पर आश्रम की संपत्ति को खुर्दबुर्द करने और आश्रम प्रबंधन को झूठे मुकद्मे में फंसाए जाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। प्रार्थना पत्र में दुष्यंत कुमार ने बताया कि लगभग 4-5 माह पूर्व शिवांगी सैनी व उसकी एक महिला मित्र अपने बच्चों के साथ आश्रम में आयी और 2-4दिन के लिए कमरा लेकर रहने लगी। 2दिन बाद महिलाओं ने अपने बच्चों को तो वापस भेज दिया और स्वयं को ब्रह्मलीन पायलट बाबा की शिष्या बताते हुए भगवा वस्त्र धारण कर लिए। कई बार महिलाओं को आश्रम से जाने के लिए कहा गया।लेकिन वे बार-बार 2-4दिन में जाने की बात कहकर टालती रही। 17अप्रैल को पुनः उन्होंने दोनों को आश्रम से जाने के लिए कहा तो उन्होंने उनके साथ और मौके पर मौजूद लोगों को झूठे मुकद्मे में फंसाने की धमकी देते हुए कहा कि उन्हें आश्रम से कोई नहीं निकाल सकता। इसके बाद 19 अप्रैल को बेबुनियाद आरोप लगाते हुए जगजीतपुर पुलिस चौकी व एसएसपी शिकायत प्रकोष्ठ में प्रार्थना दे दिया। दुष्यंत चौहान ने बताया कि वर्तमान में दोनों महिलाएं शिवांगी गिरी उर्फ सत्यानंद गिरी व राज राजेश्वरी देवी के नाम से नाम बदलकर आश्रम में रह रही हैं।जबकि दोनों के वास्तविक नाम शिवांगी सैनी निवासी रूड़की व राजेश्वरी देवी हैं। दोनों ने ब्रह्मलीन महायोगी पायलट बाबा से ना तो कोई सन्यास दीक्षा ली है और ना ही वे सन्यासी हैं।पूर्व में भी दोनों ऋषिकेश सहित कई स्थानों पर आश्रम कब्जाने का प्रयास कर चुकी हैं।दुष्यंत कुमार ने कहा कि विपक्षी कर्ण गिरी व शंभू गिरी के साथ मिलकर आश्रम की संपत्ति को खुर्दबुर्द करने के साथ आश्रम प्रबंधन को झूठे मुकद्मे में फंसाने का प्रयास कर रही दोनों महिलाएं कभी भी आश्रम को क्षति पहुंचा सकती हैं। इसलिए उन्हें आश्रम से निकाला जाना आवश्यक है।