लाखों की चोरी मामले में इनामी समेत दो गिरफ्तार जेवरात व नकदी बरामद
हरिद्वार। आदर्श टिहरी नगर पथरी में हुई लाखों की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए थाना पथरी पुलिस व सीआईयू रूड़की टीम ने पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं में वांछित पांच हजार के इनामी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए जेवरात व नकदी बरामद की है। 11अप्रैल को आदर्श टिहरी नगर पथरी निवासी रमेश दत्त डंगवाल पुत्र वेदानंद डंगवाल ने थाना पुलिस को तहरीर देकर घर से जेवरात व अन्य सामान चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस व सीआईयू रूड़की की संयुक्त टीम ने जांच पड़ताल करते हुए मुखबिर की सूचना पर पथरी के भट्टा तिराहे के पास से दो आरोपियों शुभम नाथ पुत्र सुनील नाथ निवासी ग्राम सपेरा बस्ती थाना पथरी व पांच हजार के इनामी इमरान पुत्र एहसान निवासी इमली रोड माहिग्रान रुड़की को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए जेवरात व 15हजार रूपए की नकदी बरामद की गयी।पुलिस टीम में एसएसआई यशवीर सिंह नेगी,एसआई रोहित कुमार,कांस्टेबल मुकेश चौहान,सुशील कुमार,सुखविंदर सिंह,ब्रह्मदत्त जोशी व सीआईयू टीम के एसआई अंकुर शर्मा,हेडकांस्टेबल अश्वनी यादव, कांस्टेबल महिपाल तोमर व राहुल नेगी शामिल रहे।