नाबालिक के अपहरण और दुष्कर्म मामले के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


हरिद्वार। नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर रचित पुत्र कुंजीलाल निवासी विष्णुघाट को नामजद करते हुए नाबालिक बेटी को बहला फुसलाकर साथ ले जाने,उसकी अश्लील फोटो,वीडियो बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था।मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल और आरोपी रचित की तलाश करते हुए पुलिस टीम ने उसे विष्णुघाट से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडार,एसआई प्रियंका इजराल,कांस्टेबल उदय नेगी,रमेश रावत शामिल रहे।