शराब पीकर टूव्हीलर दौड़ा रहे 12 लोग गिरफ्तार

वाहन सीज कर लाईसेंस निरस्त करने की कार्यवाही में जुटी पुलिस 


हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए शराब पीकर टूव्हीलर दौड़ा रहे 12लोगों को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिए।जबकि मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन पर 65वाहन चालकों का मौके पर ही चालान कर जुर्माना वसूल किया। शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए लोगों के ड्राईविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है। नशे में वाहन चलाना,ओवरस्पीड,नो एंट्री का उल्लंघन,गलत दिशा से वाहन चलाना,रैश ड्राईविंग,स्टैड ड्राईविंग,रेट्रो साईसेंसर,प्रेशर हॉर्न के विरुद्ध कार्यवाही करने के एसएसपी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए बीती रात नगर कोतवाली पुलिस ने चण्डीचौक,तुलसी चौक, ब्रह्मपुरी तिराहा, रोडवेज बस स्टैंड आदि स्थानो पर चैकिंग अभियान चलाया।चैकिंग के दौरान पुलिस ने शराब पीकर वाहन चला रहे 12व्यक्तियों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया और वाहन सीज कर दिए।चालको के ड्राइविंग लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही हैं।साथ ही मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करते पकड़े गए 65 वाहनों का मौके पर ही चालान कर 32500 रुपये जुर्माना वसूल किया।