आत्मिक रूप से अपने हर शिष्य के करीब हैं ब्रह्मलीन पायलट बाबा-श्वेताम्बरी गिरी


हरिद्वार। ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी पायलट बाबा की शिष्य रूस से आयी श्वेताम्बरी गिरी माता ने कहा कि महायोगी महामंडलेश्वर पायलट बाबा को समाधिस्थ हुए 3 महीने से ज़्यादा बीत चुके हैं। महायोगी पायलट बाबा का संसार से जाना उनके शिष्यों और भक्तों के लिए एक सदमा था। श्वेताम्बरी गिरी माता ने कहा कि ब्रह्लीन पायलट बाबा भले ही स्थूल रूप से संसार में मौजूद नहीं है।लेकिन आत्मिक रूप से वे अपने हर शिष्य के करीब हैं। हर कोई उनके प्रेम और करुणा का पात्र है। उनकी आत्मा सदैव भक्तों और शिष्यों को आशीर्वाद प्रदान करती रहेगी।उनके विचार और कृतित्व सदैव देश और समाज का मार्गदर्शन करते रहेंगे। श्वेताम्बरी गिरी माता ने कहा कि महायोगियों की एकजुट टीम महामंडलेश्वर कीको माता के नेतृत्व में ब्रह्मलीन पायलट बाबा के अधूरे कार्यो को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रही है। महामंडलेश्वर कीको माता माता का मातृवत प्रेम और आशीर्वाद सभी को समान रूप से मिल रहा है। महामंडलेश्वर चेतना और श्रद्धा माता आश्रम में यज्ञ,पूजा,आरती के माध्यम से मानव कल्याण के कार्यो को आगे बढ़ा रही हैं। श्वेताम्बरी गिरी माता ने कहा कि महायोगी ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर पायलट बाबा भक्तों, शिष्यों और समाज की स्मृतियों में सदैव जीवंत रहेंगें।रूस में भी उनके द्वारा स्थापित धर्म और अध्यात्म के कार्यो को आगे बढ़ाया जा रहा है। सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।