स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू समेत तस्कर गिरफ्तार


हरिद्वार।नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है।एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर स्मैक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी मोहसिन पुत्र कल्लू निवासी कस्बा साहनपुर थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उ.प्र.के कब्जे से 18.79ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई है। आरोपी स्मैक को मंगलौर क्षेत्र में बेचने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआइ्र दीपक चौधरी, हेडकांस्टेबल रियाज अली, पंचम प्रकाश व कांस्टेबल गंगा सिंह शामिल रहे।