युवा पीढ़ी को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए-पंडित अधीर कौशिक

 श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने किया शहीदों को नमन


हरिद्वार। शहीदी दिवस के अवसर पर श्रीअखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में अखाड़े के सदस्यों ने अग्रसेन घाट पर गंगा में पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदे आजम भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरू को नमन किया गया।पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीद बलिदानियों के जीवन दर्शन से युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी को देश के प्रति समर्पित भावना से काम करना चाहिए।उन्होंने कहा कि  युवा पीढ़ी नशे से दूर रहकर और एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ संघर्ष करे। यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पंडित पवन कृष्ण शास्त्री एवं मुकेश कुमार शर्मा ने कहा कि अपना जीवन देश को समर्पित करने वाले शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू की देश भक्ति से सीख लेते हुए सभी को देश की तरक्की,एकता एवं अखंडता बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए।उन्होंने देश पर मर मिटने वाले अमर शहीदों की मोक्ष की कामना भी की।श्रद्धांजलि देने वालों में शंभू पंत, विवेक कौशिक,संजय शर्मा,इंद्रपाल शर्मा,सूर्यकांत शर्मा,सुनील प्रजापति,सतपाल कुमार,विजय कुमार,विनोद सैनी,शेरसिंह सैनी,विष्णु गौड़,राजीव बिष्ट,अर्णव शर्मा,अध्ययन शर्मा,निखिल कश्यप, मन्नू शर्मा,सुधीर शर्मा आदि शामिल रहे।