जनप्रतिनिधि दिलाएं मैदानी क्षेत्र के लोगों को योजनाओं का लाभ-राकेश राजपूत
हरिद्वार। उत्तराखंड मैदानी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष एडवोकेट राकेश कुमार राजपूत ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि जनप्रतिनिधियों को मैदानी क्षेत्र के लोगों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के प्रयास करने चाहिए। संपूर्ण हरिद्वार जनपद को ओबीसी घोषित किया जाए। साथ ही पूरे जनपद को कुंभ क्षेत्र घोषित कर यहां के निवासियों को लाभ दिया जाए। जिस तर्ज पर पर्वतीय क्षेत्रों में जिला योजनाएं संचालित होती हैं।उसी तर्ज पर मैदानी लोगों को भी जिला योजनाओं का लाभ समान रूप से प्राप्त होना चाहिए।राष्ट्रीय पार्टियों में पर्वतीय क्षेत्र अैर मैदानी क्षेत्र के लोगों को समान राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए।राकेश कुमार राजपूत ने कहा कि मैदानी एवं पर्वतीय के लोगों को बांटने का प्रयास नहीं होना चाहिए।राज्य निर्माण में मैदानी एवं पर्वतीय क्षेत्र के लोगों ने मिलकर संघर्ष किया। राज्य में पहाड़ एवं मैदान बीच खाई खोदन का काम किया जा रहा है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राकेश कुमार राजपूत ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।सीमावर्ती राज्य के पर्वतीय क्षेत्र से पलायन सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है। राकेश कुमार राजपूत ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को तूल दिया जा रहा है। राष्ट्रीय खेलों में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को शिक्षा के अनुरूप नौकरियां देनी चाहिए।कार्यकारी अध्यक्ष डीके पाल ने कहा कि पहाड़ मैदान की खाई खोदने वाले लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। राज्य निर्माण के संघर्ष और राज्य गठन के बाद विकास में मैदानी एवं पर्वतीय क्षेत्र के लोगों की समान भूमिका रही है।लेकिन कुछ लोग स्वार्थ की राजनीति के चलते इस तरह के सरपंच रच रहे हैं।प्रेसवार्ता में राजीव देशवाल,आलोक राजपूत ,लक्ष्मी राणा,धर्मेंद्र कौशिक,मंगला प्रसाद आदि शामिल रहे।प्रैसवार्ता के बाद मैदानी महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा पत्रकारिता क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दे रहे पत्रकारों को सम्मानित किया गया और पत्रकारों के साथ फूलों की होली खेली।