मीडिया की उपयोगिता,महत्त्व एवं भूमिका निरंतर बढ़ती जा रही- रंजीता झा
हरिद्वार। संकल्प सेवा परमो धर्म ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं भाजपा महिला मोर्चा,जिला मीडिया प्रभारी रंजीता झा ने कहा वर्तमान समय में मीडिया की उपयोगिता,महत्त्व एवं भूमिका निरंतर बढ़ती जा रही है। कोई भी समाज,सरकार,वर्ग,संस्था,समूह व्यक्ति मीडिया की उपेक्षा कर आगे नहीं बढ़ सकता। आज के जीवन में मीडिया एक अपरिहार्य आवश्यकता बन गया है। ऐसे में अपनी लेखनी के माध्यम से समाज की दशा और दिशा बदलने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया जाना जरूरी है। ऐसा करने से पत्रकारों के मनोबल में वृद्धि होती है और वें पूरी निष्ठा और लगन से अपने कार्य को अंजाम देते है। संकल्प सेवा परमो धर्म ट्रस्ट की ओर से होली पर्व के उपलक्ष्य में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले हरिद्वार के पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया। श्रीपंचमुखी हनुमान दुर्गा मंदिर,राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल के प्रांगण में महंत मनकामेश्वर गिरी महाराज के सानिध्य में आयोजित होली मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह में महंत मनकामेश्वर गिरी महाराज के सानिध्य में श्रवण कुमार झा,मनीष सिंह आनंद गोस्वामी संतोष कुमार कमल मिश्रा एवं विकास कुमार झा को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर मनकामेश्वर गिरी महाराज ने कहा कि पत्रकार समाज के प्रहरी है,जो सरकार,शासन ,प्रशासन और समाज की निगरानी का कार्य करते हैं।ऐसे में पत्रकारों का भी सम्मान किया जाना चाहिए। होली मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह में संस्था के महासचिव पं.तरूण शुक्ला,अर्चना झा,संगीता बंसल,सुधा राठौड़,शीत झा एवं पुजारी प्रभु मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।