गैंगस्टर एक्ट में वांछित पांच हजार के ईनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


हरिद्वार। गैंगस्टर एक्ट में वांछित 5000 के इनामी आरोपी को लकसर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। संगठित गिरोह बनाकर लूटपाट,नशा तस्करी,अवैध हथियार रखने आदि मामलों में वांछित था और उस पर पांच हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस मुख्यालय स्तर पर वांछित एवं ईनामी अपराधियो की गिरफ़्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एसएसपी दिशा निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली लकसर पुलिस टीम ने श्रवण पुत्र रमेश गिरी निवासी दौलतपुर थाना खानपुर हाल निवासी सिचांई विभाग कालोनी धनोरी थाना कलियर हरिद्वार मूल निवासी दुगचाडा,थाना देवबन्द सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को बहादराबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस टीम में एसआई दीपक चौधरी,अपर उपनिरीक्षक रंजीत नौटियाल,हेडकांस्टेबल पंचमप्रकाश व कांस्टेबल गंगा सिंह शामिल रहे।