बंसल क्लासेस ने हरिद्वार में शुरू किए कोचिंग सेंटर


हरिद्वार। कोटा कोचिंग सिस्टम के निर्माता और मेडिकल तथा इंजीनियरिंग कोचिंग में अग्रणी बंसल क्लासेस ने हरिद्वार और रूड़की में तीन अत्याधुनिक कोचिंग सेंटर शुरू किए है। बंसल क्लासेज की ओर से रविवार को देवपुरा स्थित एक होटल में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए बंसल क्लासेस के प्रबंध निदेशक और सीईओ समीर बंसल ने कहा कि अपनी बेहतरीन क्सालेस के लिए जाने जाने वाले बंसल क्लासेज की विशेषज्ञता का लाभ अब हरिद्वार और रूड़की के छात्रों को भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि हरिद्वार और रूड़की के प्रशिक्षण केंद्रों का नेतृत्व अनुभवी और भौतिक संकाय शिक्षक कोटा प्रश्न बैंक के लेखक मुख्य शैक्षणिक अधिकारी गिरीश गौड़ करेंगे। अनुभवी शिक्षकों की टीम के साथ बंसल क्लासेस हरिद्वार और रूड़की में छात्र-छात्राओं को आईआईटी और मेडिकल में अपने सपनों को साकार करने के लिए सर्वाेत्तम संसाधन उपलब्ध कराएगी।गिरीश गौड़ ने कहा कि बंसल क्लासेस एक अग्रणी कोचिंग संस्थान है,जिसके पास मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं को पास करने के इच्छुक छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का 44वर्षों का अनुभव है। सफलता के प्रसिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, बंसल क्लासेस छात्रों को उनके लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि मीडिया,पुलिस,डिफेंस में कार्यरत अभिभावकों के बच्चों को बीस प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी साथ ही जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को कोरोना काल में खो दिया है। उन बच्चों को 90प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बंसल क्लासेस ने देहरादून, हरिद्वार और रुड़की में कुल पाँच केंद्रों के साथ उत्तराखंड में अपनी उपस्थिति मजबूत की है। पत्रकार वार्ता में दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा,डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल कनखल के प्रधानाचार्य मनोज कपिल,द विजडम ग्लोबल स्कूल ज्वालापुर के संजय देवांगन, बंसल क्लासेज हरिद्वार और रूड़की का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।