होली का पर्व सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं-जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह
हरिद्वार। कलक्ट्रेट में कलक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने शामिल होकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी। होली मिलन समारोह में सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों ने अबीर-गुलाल,टीका तथा रंग लगाकर एक-दूसरे को होली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं। प्रशासनिक अधिकारी आशीष वर्मा ने जिलाधिकारी को होली की रंग-बिरंगी कैंप पहनाई। होली के विभिन्न गीतों पर अधिकारियों ओर कर्मचारियों ने नृत्य कर होली का त्यौहार मनाया गया। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जनपदवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख समृद्धि की कामना की।उन्होंने कहा कि प्राकृतिक रंगों का उपयोग करे, केमिकल युक्त रंगों से परहेज करे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है कि आप सभी लोग होली का पर्व सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं। होली यानी रंगो का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है, इसे सभी को मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाना चाहिये। कोई व्यक्ति व वर्ग ऐसा कार्य न करें,जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो,कानून एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी,एसएलओ लक्ष्मी राज चौहान,डीडीएमओ मीरा रावत ,कलक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री नवीन मोहन शर्मा,महामंत्री शशांक कश्यप, नवल किशोर शर्मा,पंकज राजपूत,डीजीसी विजय पाल,शिवशंकर मिश्रा,जीतेन शुक्ला,देवेंद्र अधिकारी,संगीता सैनी,रमेंद्र कुमार,आशीष वर्मा,सहित बड़ी संख्या में अधिकारीगण एवं कार्मिकगण उपस्थित थे।