इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने मनाया महिला दिवस


हरिद्वार। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। नोडल अधिकारी मयंक कुमार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत 20वीं शताब्दी में हुई थी। साल 1908 में न्यूयॉर्क में 15,000 महिलाओं ने अपने काम में सुधार,कम काम के घंटे और मतदान अधिकारों की मांग को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन किया।इसके बाद,साल 1911में पहली बार डेनमार्क,ऑस्ट्रिया,जर्मनी और स्विट्जरलैंड में महिला दिवस मनाया गया।इसके बाद साल 1975 में,यूएन ने आधिकारिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की घोषणा की।जिसके बाद से हर साल 8मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। एसडीएमएस सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग प्रोग्राम के साथ इंडियन ऑयल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक बैठक आयोजित की। बैठक में गैस एजेंसी प्रोपराइटर एवं गैस कर्मचारियों ने भाग लिया और महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की।इस अवसर पर नोडल अधिकारी मयंक कुमार ने उपस्थित महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।